भ्रष्टाचारी टिकरिया प्रधान व पंचायत सचिव ने गरीबों का आशियाना लखपतियों को दिया

टिकरिया ग्राम पंचायत का जेसीबी कांड अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और काला कारनामा उजागर हुआ

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सुलतानपुर: विकास खंड दूबेपुर के टिकरिया ग्राम पंचायत में अभी जेसीबी से बन रहा अमृत सरोवर पर जब खबर चली तो मामले में लीपापोती कर इति श्री कर दिया खंड विकास अधिकारी दूबेपुर संदीप सिंह ने लेकिन कहते हैं न कब तक पनाह देते रहोगे ये बुलडोजर बाबा की सरकार है।अभी कल यानी बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने जिले के भ्रष्टाचारी पूर्व प्रधान की जमीन कुर्क। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये गये कार्यों में एक लाख 42 हज़ार 800 रुपये गबन करने के एवज में हुई कार्यवाही। कानूनगो, लेखपाल , राजस्व अमीन और मौजूदा प्रधान की मौजूदगी में हुई कार्यवाही। एसडीएम के आदेश के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधानों की बढ़ी धड़कनें। कादीपुर तहसील के केकर चौर गांव की पूर्व प्रधान श्रीमती इंद्रावती पांडेय पर हुई कार्यवाही।

लेकिन दूबेपुर ब्लाक के ठिकरिया प्रधान मंजू देवी और पंचायत सचिव अनीता श्रीवास्तव को जिला प्रशासन व बाबा के बुलडोजर का तनिक भी भय नहीं है।सरकार भ्रष्ट्राचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है. अभी तक सैकड़ों कर्मचारियों पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए किसी को जबरन रिटायर किया है तो किसी को जेल भेजा है लेकिन अधिकारी अपनी कारस्तानी से फिर भी बाज नहीं आते हैं. उनकी कारगुजारियां जारी रहती हैं. आज राष्ट्रीय जजमेंट ऐसे ही भ्रष्टाचार की चादर में लिपटे दूबेपुर खंड विकास अधिकारी और उनके पंचायत सचिवों की कारगुजारियों को आपके प्रतिदिन सामने रखेगा।आज फिर एक मामला सामने आया है दूबेपुर विकास खंड के टिकरिया गांव से यहां ग्राम प्रधान मंजू देवी और पंचायत सचिव अनीता श्रीवास्तव के रहमो करम पर गरीबों को मिलने वाला आशियाना अमीरों को दे दिया है,

इस ग्राम पंचायत में दर्जनों परिवार ऐसे हैं जो आज भी सरकारी योजनाओं के लिए दर दर भटक रहे हैं, उन्हें रहने के लिए एक अदद छत भी नहीं है, अब इसमें कोई सरकार या जिला प्रशासन पर अंगुली उठाने की सोचे तो वह गलत है। क्यों कि इस मे जिला प्रशासन का कोई दोष या लापरवाही है इस सब में सारी भ्रष्टाचार की सीमाएं कोई लांघा है तो वो है ग्राम पंचायत की प्रधान मंजू देवी और पंचायत सचिव अनीता श्रीवास्तव सूत्रों की मानें तो इसी ग्राम पंचायत के निवासी हैं दुलारी देवी इनके पति का नाम है। नवागत जिलाधिकारी अभी दो दिन पहले दूबेपुर ब्लाक के *टिकरिया ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनना है,जिस तालाब में शासन के मंशा के अनुसार मनरेगा के तहत काम होना था उसको प्रधान मंजू देवी और पंचायत सचिव अनीता श्रीवास्तव ने गरजा दिया बाबा का बुलडोजर,मजे की बात ये है कि इस ग्राम पंचायत में एक दो नहीं बल्कि तीन तालाब पर अमृत सरोवर बनना है

तीनों तालाबों पर प्रधान और सेक्रेटरी ने जेसीबी चलवा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धुंआ उड़ा रहा है। मामले की जानकारी जब खंड विकास अधिकारी दूबेपुर संदीप सिंह को हुई उसके बाद भी वीडियो साहब गोल मटोल ज़बाब देते रहे। आज फिर जब खंड विकास अधिकारी दूबेपुर संदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक घंटे में रिपोर्ट फाइनल कर के मीडिया को सूचित किया जायेगा, लेकिन शाम तक ऐसी कोई खबर नहीं आई,अब सवाल यह उठता है कि खंड विकास अधिकारी दूबेपुर योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस निति को पलीता क्यों लगा रहे हैं। धरातल पर उतार कर सही जांच कराई जाएगी तो प्रधान और पंचायत सचिव पर दर्ज हो सकता है मुकदमा।शासन के निर्देशानुसार शामली से सुल्तानपुर की कलक्टर जसजीत कौर के लिए ये मुश्किल भरी डगर है, फिलहाल नवागत जिलाधिकारी ने जिस तरह से शामली जनपद में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की कमर तोड़ी थी कुछ भ्रष्टाचारी तो उसी से खौफ में जी रहे हैं,अब देखना होगा कि जिले में भ्रष्टाचारियों के साथ क्या होता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More