ग़ाज़िआबाद: साहिबाबाद जीटी रोड पर लग्जरी गाड़ियों की खिड़की पर बैठकर स्टंट करते छह युवकों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी तीन गाड़ियों को भी सीज किया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर अन्य चार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।डीसीपी ट्रांस हिंडन डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर साहिल, रहीस, सोहेल, नोमान और शोएब व रहवर निवासी साहिबाबाद को गिरफ्तार किया है। इनकी गाड़ियों को सीज किया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर स्टंट करने का वीडियो डलना चाहते थे।
इसके लिए अर्थला से मोहन नगर के बीच खिड़की पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। तभी उनकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गई। चार सेकेंड के एक वीडियो में एक कार पर सवार चार युवक खिड़की से बाहर निकले नजर आ रहे थे। उसका चालक तेज गति से भीड़भाड़ वाली सड़क पर फर्राटा भर रहा था। 15 सेकेंड के दूसरे वीडियो में भी में कार में सवार युवक बाहर निकलकर शोर मचा रहे थे। उसके पीछे दौड़ रही दूसरी कार के सनरूफ से दो और खिड़की से एक युवक बाहर निकलकर हल्ला मचा रहा था।
Comments are closed.