अलीगढ:एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार को स्ट्रेचर की कमी से मरीजों को जूझना पड़ा।मरीजों के साथ आए तीमारदारों को स्ट्रेचर के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ को स्ट्रेचर मिल गया तो कोई इधर-उधर तलाशता रहा। जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो उनका मरीज दूसरे मरीज के बेड के पास पड़े स्टूल पर बैठ गया। तीमारदारों ने बताया कि डॉक्टर ने बिना स्ट्रेचर वाले मरीजों को देखने से मना कर दिया है। ऐसे में उन्हें मरीज को जमीन पर बैठाना पड़ा। इस संबंध में सीएमओ डॉ. सैयद बदर आलम जवाब देने से बचते रहे।
उन्होंने कहा कि स्ट्रेचर के मामले में उच्चाधिकारी ही जवाब दे सकते हैं। उधर, प्राचार्य प्रो. राकेश भार्गव ने बताया कि कॉलेज में स्ट्रेचर की कमी नहीं है। पहले से करीब 250 स्ट्रेचर है और हाल ही में 40 स्ट्रेचर खरीदे गए हैं।मेडिकल कॉलेज के शौचालय में पसरी गंदगी स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रही है। जेएन मेडिकल कॉलेज के शौचालय में गंदगी है। मूत्रालय पॉट में पान-मसाला की छींटे हैं।इससे मरीजों और तीमारदारों में संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं। शौचालय से उठने वाली बदबू से मरीज और तीमार परेशान हो गए हैं।
Comments are closed.