किसानों के हितों के लिए लड़ते रहेंगे: अमन दीप सचान

जन चेतना पदयात्रा का भृष्टाचार विरोधी संगठन एंटी करप्शन एसडीसी ने पूर्ण समर्थन किया

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

फतेहपुर: नहर, बंबो में पानी लाने व किसान के हितों के लिए लड़ाई लड़ने वाले संगठन किसान मजदूर युवा शक्ति के तत्वाधान में 5 व 6 मार्च को आयोजित होने वाली दो दिवसीय जन चेतना पदयात्रा का भ्रष्टाचार विरोधी संगठन एंटी करप्शन एसडीसी ने पूर्ण समर्थन किया है, आपको बता दें एंटी करप्शन एसडीसी के महानिदेशक अमन दीप सचान ने किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन के द्वारा आयोजित जन चेतना पदयात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि नीति आयोग ने उत्तर प्रदेश के 8 जिलों को सबसे पिछड़े जिलों में शामिल किया है,

इन 8 जिलों में फतेहपुर जनपद का भी नाम है, यह जिला समस्याओं का विशाल पहाड़ है, गंगा यमुना के मध्य में बसा हुआ है, यह जनपद जिसकी जमीन बेहद उर्वरक, उपजाऊ है, फिर भी प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल है, हम अभी तक एक विकसित जिला नहीं बन सके, हमारे जिले के 9 ब्लॉकों को डार्क जोन में डाल दिया गया है, यानि कि जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है, अगर यही स्थिति रही तो आगे आने वाले समय में क्षेत्र के अंदर एक भयावाह स्थिति पैदा होगी, आप सभी जानते हैं, इलाके के लगभग सभी कुएं, हैंडपंप, पुराने ट्यूबवेल सब खत्म हो चुके हैं,

पानी पीने के लिए समरसेबल की जरूरत पड़ गई है, जल स्तर अगर इसी प्रकार गिरता रहा तो समरसेबल भी जवाब दे देंगे, और फिर पानी पीने के लिए महाराष्ट्र का विदर्भ और हमारा पड़ोसी जनपद बुंदेलखंड जैसी स्थिति बन जाएगी, हमारे क्षेत्र में नहरों व बंंबो का जाल बिछा हुआ है, लेकिन इन नहरों व बंंबो में कई दशक से पानी नहीं आ रहा, नहरों व बंंबो का धीरे-धीरे अस्तित्व खत्म हो रहा है, नहरों व बंंबो में पानी आने से हमारे क्षेत्र का जल स्तर बेहतर बना हुआ था, जो अब नहीं रहा किसानों की जीविका का बुनियादी आधार कृषि है,

गिरते जल स्तर से सबसे ज्यादा तबाही खेती की हुई है, जिससे हमारे क्षेत्र के किसानों मजदूरों की आर्थिक बुनियाद पूरी तरह से चरमरा गई है, आइए हम सब मिलकर किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन के द्वारा चलाए जा रहे, दो दिवसीय जन चेतना पदयात्रा अभियान का हिस्सा बनकर किसानों के हित में आवाज बुलंद करें, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी संगठन एंटी करप्शन एसडीसी भी किसानों के हितों के लिए संघर्ष करेगा और किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन के साथ कंधा में कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More