जौनपुर: तहसील मछली शहर के अंतर्गत मधुपुर से कुंवरपुर को जोड़ने वाली मार्ग पर ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार मे संलिप्त हैं सराय बिका मे जब पत्रकार द्वारा रिपोर्टिंग किया गया तो पत्रकार को ऐसा धौंस दिखा रहे हैं जैसे मानो पत्रकार ही इस सड़क में हो रहे भ्रष्टाचार का दोषी है केवल इतना ही नहीं जेइ सैयद अली द्वारा ऐसा धमकाया भी जा रहा है और तो और जितनी सड़क अब तक बनी हुई है ना तो डामल अच्छे से लगाया जा रहा है ना ही धूल को साफ करके बनाया जा रहा है जिस कारण सड़क पैर से चलने के बावजूद भी परत बनाकर उखड़ जा रही हैं जिस संबंध में पत्रकार ने वीडियो बनाना चाहा जिस पर जे ई द्वारा बलपूर्वक रोक लिया गया यह कहीं ना कहीं इस बात को दर्शा रहा है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व ठेकेदार पूरी तरह से बंदरबांट में मस्त हैं जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार को दर्शा रहा है जहां सरकार दावे करती है भ्रष्टाचार को मिटाने की वही वास्तव में धरातल पर भ्रष्टाचार चरमोत्कर्ष पर है।
Comments are closed.