सुलतानपुर: कटका क्ल्ब सामाजिक संस्था के द्वारा जरिये बनाइए जरूरतमन्दों के भोजन के अभियान को रात्रि भ्रमण कर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन सब्जी मंडी जिला अस्पताल व स्थान पर भूखे प्यासे लाचार व्यक्तियों को भोजन कराने का कार्य किया गया । जिसका नेतृत्व कटका क्ल्ब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया ।कटका क्ल्ब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया कि आज के समय में जरूरतमंदों को भोजन करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।
गरीब और मजदूर दिनभर मेहनत करता है, फिर भी वह दो वक्त की रोटी के लिए परेशान रहता है।अपनी रसोई आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों का पेट भरने के लिए वरदान साबित होगी।भोजन व्यक्ति की बुनियादी जरूरतो मे से एक है।ऐसे मे भूखे लोगो को भोजन कराना सबसे बड़ी मानव सेवा है।अपने लिए तो सब जीते हैं जरूरतमंदों को भोजन कराकर उनके चेहरे की मुस्कान लाना हम सबों का उद्देश्य है इससे आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगा इस मौके पर सुधीर यादव ,भोलू जहँगीर मौजूद रहें ।
Comments are closed.