मेरठ: मवाना रोड इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव में विदाई के समय होंडा शाइन बाइक ना मिलने पर दूल्हा नाराज हो गए। परिजनों से अभद्रता कर दी।मेरठ के मवाना रोड इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव में विदाई के समय होंडा शाइन बाइक ना मिलने पर दूल्हा नाराज हो गए। परिजनों से अभद्रता कर दी।सुबह फेरे भी हुए। दूल्हे को पता चला कि दुल्हन पक्ष स्प्लेंडर बाइक दे रहे हैं। दूल्हे ने कहा कि मुझे स्प्लेंडर बाइक अच्छी नहीं लगती। मुझे हौंडा शाइन बाइक चाहिए।
जिस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं माना।आरोप है कि उसने दुल्हन के पिता से अभद्रता कर दी। जिसके बाद वहां मौजूद परिवार, रिश्तेदारों ने दूल्हे की पिटाई कर दी। उसकी बहन, बहनोई, बच्चों सहित 7 लोगों को बंधक बना लिया। घटना की जानकारी इंचौली थाना पुलिस को दी गई।पुलिस दूल्हे व उसके परिजनों को किसी तरह निकालकर थाने ले कर आई। थाने पर भी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ढाई लाख रुपए दूल्हे पक्ष को लड़की वालों को देने होंगे। वहीं लड़की के परिजनों ने तहरीर दी है।
Comments are closed.