सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और 7-8 महीने के लिए अंदर जाना होगा।
मनीष सिसोदिया करीब 11:15 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। उसके बाद उन्हें लंच के लिए भी बाहर नहीं जाने दिया गया था। उनके लिए वहीं खाना मगाया गया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई की टीम उन्हें 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करेगी और फिर उनका मेडिकल कराया जाएगा।
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी भड़क गई है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि तानाशाही की इंतहा हो गई है।
सूत्रों के अनुसार सिसोदिया को कथित शराब घोटाले में सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की पूछताछ में कई तरह के सवालों के जवाब सिसोदिया नहीं दे पा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिसोदिया के खिलाफ जो चार्जशीट आई है उसमें इस बात का जिक्र है कि सिसोदिया या उनके आसपास के लोगों ने 11 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। बाद में इन मोबाइल फोन को नष्ट किया गया। सीबीआई ने इस बात को गंभीरता से लिया है।
एक ब्यूरोक्रेट के बयान के बारे में भी बताया जा रहा है कि उन्होंने इस कथित शराब घोटाले में धारा 164 के तहत सीधे तौर पर मनीष सिसोदिया का नाम लिया था। सिसोदिया को आपराधिक षडयंत्र रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, “गुनाह करके कहां जाओगे ग़ालिब! ये जमी ये आसमां सब ‘AAP’ ही का तो है।”
Comments are closed.