चंदौली: एक व्यक्ति को पहले नकली और फिर असली पुलिस के द्वारा लूटने का मामला सामने आया है।भदोही के गोपीगंज निवासी गगन कुमार पांडेय (25) रामनगर के एक कंपनी में काम करते हैं और पटनवा गांव में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। गगन ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे वे अपने घर भदोही बाइक से जा रहे थे। वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल के उस पार पुलिस लिखे वाहन पर छह लोग मौजूद थे। उन्होंने गाड़ी रोकने का इशारा किया। गाड़ी रोकी तो कागज मांगे।
कागज मेरे पास नहीं थे। इसके बाद उन्होंने जबरन मेरा हाथ पकड़कर मोबाइल और गाड़ी छीन लिया। रोकने पर मुझे मारा भी। मैने काफी कोशिश की और चिल्लाया भी लेकिन किसी ने मदद नहीं की।गगने ने बताया कि इसकी शिकायत करने मैं पहले वाराणसी के रामनगर थाना के भीटी चौकी पर गया पर चौकी में ताला बंद था। इसके बाद पास मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यह चंदौली थाने में आता है। मैं सुबह 10 बजे के करीब चंदौली थाने गया तो वहां दो होमगार्ड मिले। उनसे मैने अपनी पूरी समस्या बताई।
वे पास के एक मंदिर में ले गए और मुझसे कार्रवाई करवाने के एवज में 200 रुपये मांगे। मैने पैसे दे दिए। उन्होंने कहा कि तुम इंस्पेक्टर को मत बताना कि बाइक विश्वसुंदरी पुल पर छीनी गई है। बताना कि चंदौली के सरने में बाइक छीनी गई है।इस प्रकार की तहरीर भी उन्होंने बनवाई। गगन ने बताया कि उसके बाद मैं चंदौली इंस्पेक्टर के पास गया।पीड़ित के तहरीर के आधार पर तुरंत उसके बताए स्थान पर पुलिस टीम भेजा पर मामला संदिग्ध दिखा। उससे पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी कि मामला वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल के पास है।दो होमगार्ड से पैसे लेकर गलत तहरीर बनवाने की बात भी की जिसके बाद पैसे वापस कराए और दोनो होमगार्ड जवानों को बैठाया। उनपर कार्रवाई होगी।
Comments are closed.