केपीएल सीजन 4 की चैंपियन बनी विसंडा इलेवन स्टार

एक शतक चार अर्धशतक लगा बिसंडा के विनीत बने सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

Rj news

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
विकाश साहू

फतेहपुर। किशनपुर कस्बा में चल रहे स्व0 करन सिंह क्रिकेट मेमोरियल कप के फाइनल मुकाबला में रविवार लखनऊ डीएसडी और बांदा के बिसंडा टीम के बीच मुकाबला खेला गया जहां बिसंडा ने लखनऊ को बुरी तरह परास्त करते हुए केपीएल सीजन 4 विजेता बन 1 लाख 21 हजार का पुरस्कार जीत लिया। किशनपुर के नागा बाबा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे केपीएस सीजन 4 का फाइनल मुकाबला रविवार बांदा के बिसंडा और लखनऊ डीएसडी के बीच खेला गया जहां सबसे पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने फील्ड में पहुंचकर राष्ट्रगान किया जिसके तत्पश्चात लखनऊ डीएसडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जहां बिसंडा की धारदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ की पूरी टीम निर्धारित 15 वें अन्तिम ओवर में मात्र 143 रन पर आल आउट हो गई जहां लखनऊ की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज महेश यादव ने सर्वाधिक 42 रन बनाए और कैप्टन हैरिस मंसूरी ने 21 रन बनाए जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिसंडा की तरफ से ओपनर बल्लेबाज विनीत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 57 रन बनाए और साथी राहुल ने 15 गेंद में 56 रन बनाए जिसकी बदौलत बिसंडा की टीम ने मात्र 8 वें ओवर में चौका के साथ चैंपियन बन गई जिसके बाद हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक उत्साहित होकर नाचने लगे पूरा ग्राउंड दर्शकों से भर गया तत्पश्चात टूर्नामेंट के आयोजक अरविंद मिश्रा ने मुख्य अतिथियों के साथ विजेता बिसंडा टीम को 1 लाख 21 हजार नगद पुरस्कार दिया गया और उपविजेता लखनऊ डीएसडी को ₹41 हजार का पुरस्कार दिया गया जहां बिसंडा के विनीत को केपीएल सीजन 4 का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर अवॉर्ड एलईडी टीवी दी गई इस मौके पर मुख्य अतिथि खागा एसडीएम मनीष कुमार, प्रवीण पांडेय , धर्मेंद्र दीक्षित, धर्मेंद्र आर्ट,रवि तिवारी,अम्बुज शुक्ला ,ध्रुव सिंह, गुड्डन जायसवाल ,शिवचंद्र निषाद,आर्यन सोनकर, सुनील तिवारी, देवनाथ निषाद,ननकऊ सिंह , ओमकार सिंह, मयंक मिश्रा, पम्मू मिश्रा, शालू यादव,बुद्दन सिंह,आसिफ सहित समस्त आयोजन समिति के साथ हजारों दर्शक मैच का भरपूर लुप्त उठाया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More