शिवहर: शुक्रवार के दिन शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ स्थान की मंदिर एवं परिसर की साफ-सफाई बजरंग दल और युवा एकता सेवा दल के द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर की गयी इस अभियान के तहत टीम ने स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ स्थान पहुंच कर साफ सफाई की।उक्त टीम के सदस्यों ने मंदिर परिसर में फैले कचरा एवं नालों की साफ सफाई कर मुहल्लेवासियों को जागरूक किया।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने मंदिर परिसर एवं मुहल्लेवासियों के बीच जागरूकता को लेकर आग्रह भी किया युवाओं के द्वारा अपने आसपास सफाई रखने , पालीथिन का उपयोग नहीं करने ,कूड़ा-कचरा डस्टबिन में डालने की अपील की गई।उस दौरान मौके पे उपस्थित रहे जिला सेवा प्रमुख संदीप कुमार जी,रितेश भाई सुजीत यादव अशोक उपाध्याय वाशु सिंह ऋषि सिंह रौशन कुमार सुंदरम कुमार चंदन कुमार राजा जी सुजीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.