कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर मृत्यु

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

हरदोई: कछौना कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई पलिया मार्ग पर ज्ञानपुर तिराहे व बसंत सिंह मार्केट के पास एक अनियंत्रित कार की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। जिसमें एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताते चलें वृहस्पतिवार की अपराह्न लखनऊ हरदोई पलिया मार्ग पर बसंत सिंह मार्केट के पास लखनऊ की तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित मारुति सुजुकी यू०पी० 30 क्यू० 8535 ने दो मोटरसाइकिल चालकों को जोरदार टक्कर मार दी।

जिसमें स्प्लेंडर बाइक चालक यू०पी० 30 ए०एक्स० 9082 छत्रपाल पुत्र रामचरण निवासी गुड़ियारा मलिहाबाद को पहले टक्कर मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छत्रपाल आवश्यक वस्तु निगम गोदाम कछौना पर प्राइवेट रूप से कार्यरत हैं। जिसके बाद दूसरी मोटरसाइकिल चालक मां भाई बहन सहित पल्सर बाइक से हरदोई से वैवाहिक कार्यक्रम से वापस ज्ञानपुर अशोक कुमार शुक्ला के यहां जा रहे थे। जिसमें महिला रीता शुक्ला पत्नी रामचंद्र उछलकर कार पर जा गिरी फिर नीचे दब गई।

जिनकी मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं पुत्र सोनू शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला के सिर में चोटें आई हैं। पुत्री पायल शुक्ला उम्र 12 वर्ष बाल-बाल बच गई। यह लोग फैजुल्लागंज लखनऊ के निवासी हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ को रिफर कर दिया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कछौना पुलिस मौके पर, कार चालक मौका पाकर भाग गया हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More