कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विशनपुरा ब्लाक के पिपरा बाजार बुजुर्ग गाँव के एनएम सेंटर के पीछे फेकी गई दवाओं की जांच में खानापूरी!किए जाने का आरोप लगा पंचायत भवन परिसर मे ग्रामीणों के एक समूह ने प्रर्दशन किया ।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर एनएम को निलंबित किया जाए विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामवासी काशी, शंभू, जय, निखिल,गुड्डू, नर्वदाआदि का कहना था कि यहाँ तैनात एनएम रजिस्टर मे दवा का वितरण दिखाती है,लेकिन रोगियों को दवा नही देती है।सेंटर के पीछे फेकी गई दवाओं की नही देती है।
सेंटर के पीछे फेकी गई अधजली दवाओं का वीडियो इंटरनेट मीडिया मे वायरल हुआ तो उसका संज्ञान लेकर सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने विशनपुरा सीएचसी के प्रभारी डाक्टर जीसन के नेतृत्व मे जांच की जिम्मेदारी सौंपी ।इसको भनक लगने पर टीम के पहुँचने के पहले हो अधजली दवाओं को हटाकर वहां सफाई करा दी गई थी ।जांच में की खानपुरी कर टीम लौट गई।उन्होंने कहा कि एनएम की मनमानी चरम पर है ।कई बार रूपये के लिए जच्चा-बच्चा को रोक लेती है ।रोगियों को सेंटर मे उपलब्ध दवा न देकर बाहर से लेने के लिए पर्ची थमा देती है।उन्होंने चेतावनी दी की प्रकरण की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई नही हुई तोआन्दोलन किया जाएगा ।
Comments are closed.