पथरी: पूर्व विधायक स्वामी यतिस्वरानंद के द्वारा बहादरपुर जट गांव में जिला पंचायत निधि से बनने वाली सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया इस सड़क का निर्माण मस्जिद से लेकर सतीश यादव के घर तक कराया जाएगा हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व विधायक रहे स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा की भले ही हम यहां के विधायक ना रहे हो लेकिन हरिद्वार ग्रामीण की जनता का प्यार हमें मिलता रहेगा क्योंकि उत्तराखंड में सरकार हमारी है और हमारी सरकार के द्वारा चलाई गई हर एक सरकारी योजनाओं का लाभ हम अपनी हरिद्वार ग्रामीण की जनता को दिलाने का प्रयास करेंगे वही प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के आशीर्वाद से विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लोग अगर विकास कार्य के लिए मेरे पास आकर मुझे बताएंगे यह काम होना है तो मैं उनके काम हर संभव कराने का प्रयास करूंगा इस अवसर पर मौजूद रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहन वीरपाल ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद कुमार ,ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव ,उपाध्यक्ष रेनू चौधरी ,सत्य कुमार चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद किरण सिंह, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर यादव, प्रमोद ठेकेदार, नरेश यादव ,विजेंद्र यादव ,गौरव यादव ,संजय यादव ,आलोक यादव, वीरा चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे !
Comments are closed.