फिरोजाबाद: जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया।मामला घिरोर थाना क्षेत्र के अराव के पास का है। यहां एक गोवंश सड़क पर मृत पड़ा था। इसी समय घिरोर निवासी विजय कुमार (25) अपने साथी संदीप के साथ शिकोहाबाद से घर लौट रहे थे। अंधेरा होने के कारण उनकी बाइक सड़क पर पड़े गोवंश से टकरा गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।हादसे में बाइक सवार दोनों लोग उछलकर दूर जा गिरे।
हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद विजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि संदीप का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं एक अन्य हादसे में दंपत्ति समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.