गाज़ियाबाद:जिले में लगातार हो रील बनाने वालों पर हो रही कार्रवाई के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।15 सेकेंड के इस वीडियो में एक सफेद रंग की वेगनआर कार सड़क पर चल रही है। ड्राइविंग साइड के दूसरी तरफ खिड़की से चेहरा निकालकर एक युवक खिड़की पर बैठा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी कार को भी सीज किया है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया। वीडियो बनाने वाले स्थान और कार नंबर के आधार पर पुलिस ने कविनगर के रहने वाले सलमान व शास्त्रीनगर के रहने वाले राहुल को गिरफ्तार कर इनकी वेगनआर कार बरामद कर उसे सीज कर दिया है। एसीपी का कहना है कि इस तरह की रील व वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.