गाजियाबाद: खोड़ा में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप व अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में सिलेंडर फट गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की हालत गंभीर है।जानकारी के अनुसार खोड़ा के वंदना एंक्लेव की बिहारी कॉलोनी में सिलेंडर फटने से एक परिवार के चार लोग घायल हो गए । इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।खोड़ा में धनंजय अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बुधवार की सुबह करीब 7:15 बजे चाय बनाने के लिए रसाई में गई तो गैस रिसाव से सिलेंडर फट गया। इस हादसे में धन्नजय, उनकी पत्नी खूशबू, बेटी डिंपल(9) साल और उनका रिश्तेदार राकेश घायल हो गया।राकेश के सिर में गहरी चोट आई है। जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। एसीपी इंदिरापुरम का कहना है कि सूचना मिलते ही खोड़ा पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
Comments are closed.