नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिले के थाना जामिया नगर के स्टाफ ने अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहनवाज निवासी जामिया नगर उम्र- 25 साल के रूप में हुई है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, करीब 5 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 5420/- रुपये की नकद बरामद किए है।
दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया की बीती पांच फरवरी को जामिया नगर थाने में सोने के आभूषण, एक वीवो स्मार्ट फोन और बीस हजार नगद चोरी होने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए सोने का हार, दो बालियां, टीका, मंगलसूत्र, चार नथ, पांच अंगूठियां, तीन जोड़ी पायल (कीमत लगभग 05 लाख), एक वीवो स्मार्ट फोन और 5420/- रुपये नकद बरामद किए है। आरोपी इससे पहले भी तीन मामलों में शामिल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.