प्रयागराज: स्कूल की फीस न जमा करने और होमवर्क न पूरा करने वाले 8 साल के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मासूम कार्तिकेय को प्रबंधक बेंच पर उल्टा लिटाकर 5 बेंत मारता है।प्रमोद केशरी पुत्र रमेश चंद्र केशरी पांती, मेजा रोड प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनका 8 साल का बेटा मां गंगा पब्लिक स्कूल खानपुर मेजा में कक्षा एक का छात्र है। मुझे बच्चे की पिटाई की जानकारी तब हुई जब स्कूल के ही प्रबंधक योगेश गुप्ता द्वारा बच्चे को बुरी तरह से पीटने का वीडियो किसी ने शेयर किया। तब पता चला कि उनके बच्चे को स्कूल मैनेजर ने पीटा है।
घरवालों ने कपड़ा खोल कर देखा ताे बच्चे की कमर के नीचे लाल और काले निशान पड़े मिले।इसके बाद कार्तिकेय की मां संगीता केशरी ने मैनेजर को फोन किया। दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है। संगीता ने प्रबंधक से पूछा कि अगर बच्चा नहीं पढ़ेगा तो क्या आप उठाकर उसे पटक देंगे? हम फीस किस बात की देते हैं। अगर हमारा बच्चा नहीं समझता है तो आप उसे समझाएंगे या मारेंगे? हम 2 महीने से आपकी शिकायत सुन रहे हैं। स्कूल के बच्चे बताते हैं कि आप किस तरह से बेरहमी से मारते हैं।इस पर मैनेजर ने जवाब दिया कि आपका बच्चा नहीं समझ पाएगा। तब कार्तिकेय की मां ने कहा कि हमारे पास आपका कार्तिकेय को पीटते हुए वीडियो है।छात्र के पिता से तहरीर प्राप्त कर प्रबंधक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रबंधक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.