आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव के पास गुरुवार को चलती बाइक से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।मेहनगर थाना क्षेत्र के काशीपुर बछवल गांव निवासिनी कुंता देवी (50) पत्नी रमेश बृहस्पतिवार की सुबह गांव के ही किसी व्यक्ति व एक अन्य महिला के साथ बाइक पर बैठ कर दवा लेने के लिए कहीं जा रही थी।
अभी बाइक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव के पास ही पहुंची थी कि बाइक अचानक सड़क पर स्थित गड्ढे में गई और पीछे बैठी कुंता देवी छिटक कर नीचे गिर गईं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। तत्काल एंबुलेंस से पीएचसी मोहम्मदपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस पीएचसी पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.