भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च

समाहरणालय द्वार को जाम कर किया आंदोलन

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

शिवहर: गुरुवार के दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान के अध्यक्षता एवं नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ छात्र युवाओं के विरोधी महागठबंधन की बिहार सरकार के विरुद्ध शिवहर बाजार के पेट्रोल पंप से युवा आक्रोश मार्च निकाल कर जीरोमाइल सरदार पटेल चौक होते हुए जिला समाहरणालय गेट को प्रदर्शनकारियों द्वारा जाम कर महाधरना एवं प्रदर्शन किया गया| युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान ने बताया कि बिहार के विफल सरकार जो महागठबंधन ना हो करके महाठगबंधन का रूप ले चुकी है, बिहार के युवाओं एवं छात्रों को ठगने का काम कर रही है,बिना बहाली निकाले नियुक्ति प्रमाण पत्र बांट रही है ।

छात्रों को अपने अधिकार मांगने पर लाठी बरसाई जा रही है,इसी आक्रोश में एवं शिवहर युवाओं एवं छात्रों के लिए कोई भी बेसिक शिक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के छात्रों एवं युवाओं को और भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसी सब मुद्दे को लेकर बिहार प्रदेश द्वारा निर्देशित युवा आक्रोश मार्च एवं समाहरणालय द्वार को जाम कर महाधरना दिया गया एवं अपना आक्रोश बिहार सरकार के खिलाफ दिखाया गया|भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव पांडे ने युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान को सफल आक्रोश मार्च के लिए बधाई देते हुए आशा जताया कि युवाओं के आक्रोश स्वरूप आने वाले समय में बिहार में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

युवा आक्रोश मार्च एवं महा धरना के प्रदर्शन में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राजीव कुमार ,जिला उपाध्यक्ष बजरंगी सिंह, जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह, मंडल अध्यक्ष मौसम कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला मंत्री सुनील यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला मंत्री भाजपा सुनील सिंह राणा, जिला मंत्री डॉ नूतन सिंह ,युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार झा ,सरोज कुमार सिंह ,गुड्डू कुमार ,मीडिया प्रभारी सुशील कुमार युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय गुप्ता रामा शंकर चौबे रवि रंजन गुप्ता मिंटू राय अमित कुमार सिंह दिनेश गुप्ता सहित सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोश मार्च में शामिल रहे|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More