शिवहर: तमाम बुनियादी और समीचिन जरूरत पे बिहार मे शराब बन्दी हावी है और नजाने कितनी बार इस कानून मे संसोधन की गयी है लेकिन फिर भी परिणाम इसका नकरात्मक है ऐसा हम नहीं बिहार सरकार के नेता जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी के करनामें बता रहे।ऐसा इसलिए कहा जा रहा है की इसी कड़ी मे गुरुवार के दिन उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे व एक बोतल शराब के साथ कृषि सलाहकार वीरेंद्र चौधरी गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने पिपराही से किया गिरफ्तार, भेजा जेल इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने दी जानकारी वही उन्होंने बताया की एक क़ृषि सलाहकार को शराब के नशे व एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।अब किस बिनाह पे मना जाए की बिहार मे शराब बन्दी है क्यों की जिस राज्य मे शराब बन्दी है उस राज्य के सरकारी पदाधिकारी नशे की हालत व बोतल के साथ पकड़े जाते है।क्या अब विभाग ऐसे कृषि सलाहकार को बर्खास्त करेगी। वीरेंद्र चौधरी जैसे कृषि सलाहकार पर विभाग कब तक करवाई करेगी।
Comments are closed.