हरदोई: बीती रविवार की शाम अरवल थाना क्षेत्र के बानामऊ गांव में एक किशोरी के संदिग्ध परि स्थितियों में शव सरसो के खेत मे पडा मिला था।घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।बुधवार को मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में अभियोग दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के बाना मऊ गांव में बीते रविवार को एक किशोरी का शव सरसो के खेत मे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की गला घोट कर हत्या करने का खुलासा हुआ है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार किशोरी की 48 घण्टे पूर्व गलाघोट कर हत्या की गई थी। बाद में शव को सरसो के खेत मे डाल दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर किशोरी की हत्या होने की पुष्टि होने के बाद मृतका के पिता की तहरीर पर गांव निवासी किशोरी के प्रेमी कमलेश व उसके भाई नंदराम तथा चचेरे भाई कृष्णकुमार व गोलू सहित चार लोगों के खिलाफ़ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है।थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गयी है।
Comments are closed.