गोरखपुर: जिले में कोतवाली थाने के बेनीगंज पुलिस चौकी दीवार शुक्रवार शाम भरभरा कर ढह गई, जिसमें दब कर आठ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी सुनीता निषाद सब्जी बेचकर जीवन यापन करती है। पति अजय कुमार निषाद की चार पहले मौत हो चुकी है। दस साल का बेटा सुदीप निषाद और बेटी अनन्या (8) की जीविका सब्जी बेचकर ही चला रही है।शुक्रवार को भी रोज की तरह ही अनन्या ने सब्जी सड़क पर ही लगाकर बेच रही थी कि अचानक दीवार भरभरा कर ढह गई, जिसकी जद में आकर अनन्या की मौत हो गई।
मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोगों ने बताया कि बच्ची काफी तेज थी, इस वजह से अक्सर उसी के दुकान पर जाया करते थे।अब बच्ची की मौत के बाद मां पूरी तरह से टूट गई है। मौत की खबर के बाद आए रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे थे।आसपास के लोगों का कहना है कि कई दिनों से दीवार लटकी हुई थी, लेकिन पुलिस ने भी इस पर कभी ध्यान नहीं दिया।जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पहली कोशिश है कि परिवार को आर्थिक मदद मिले। इसके लिए डीएम से डीएम से बातचीत की गई है। परिवार को हर संभव आर्थिक मदद किया जाएगा।
Comments are closed.