शाहजहांपुर: थाना खुटार शाहजहांपुर से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर की पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई जिससे बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही आनन फानन में कई 108 एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस ने सभी घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें बस चालक व परिचालक एवं दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया सुबह इतना बड़ा हादसा होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया।
हादसे की खबर मिलते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और घायलों को बेहतर इलाज देने के जिला प्रशासन को लिए निर्देशित किया जिस पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह मौके पर पंहुचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी पुवायां को निर्देश दिए कि घटना की जांच आख्या शीघ्र प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना भी की निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी पुवायां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.