लखनऊ:जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर-6 के पास बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे नशे की हालत में युवक ने मजदूर पर कार चढ़ा दी।हादसे में मजदूर का पैर कटकर अलग हो गया। मजदूर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) केे लिए निर्माण कार्य में लगा था।प्रत्यक्षदर्शी आशियाना निवासी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि हादसे के समय वे अपने दफ्तर से घर लौट रहे थे।
उन्होंने घायल को अंगौछा दिया और डायल 112 पर सूचना दी।करीब आधे घंटे इंतजार करने के बाद पुलिस पहुंची और एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची। इस पर लोगों ने नाराजगी भी जताई। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार विनय चतुर्र्वेदी के मुताबिक, कार चालक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है।
Comments are closed.