हरिद्वार:जिले में बड़ी कार्रवाई होने वाली है हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की जल्द ही कमर टूटने वाली है जिसके लिए पुलिस ने पूरी कार्ययोजना तैयारी कर दी है पुलिस की मानें तो जल्द ही 9 माफियाओं की करीब 9 करोड रुपए की संपत्ति जप्त होने वाली है फर्जी भर्ती सेंटर खोल कर युवाओं को ठगने वाली कांग्रेसी नेता और भाइयों की संपत्ति की जांच की जाएगी बीते कुछ समय से पुलिस ने हरिद्वार में अपराधियों और माफियाओं पर कानून शिकंजा कसना शुरू कर दिया है हरिद्वार पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाकर माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी जब हरिद्वार पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जेल में बंद इन अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में लग गई ताकि जेल से बाहर आकर अपराधी दोबारा से अपना साम्राज्य खड़ा कर सके।
हरिद्वार पुलिस ने 9 अपराधियों की संपत्ति और वाहन सहित अन्य प्रॉपर्टी की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी महोदय को भेजी गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक नशा तस्कर आरोपी राजा और इरफान निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर की प्लाट बोलेरो कार सहित 20 लाख की संपत्ति जप्त होगी जबकि नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप में कपिल त्यागी निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर और प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्य नगर गणेशपुर रुड़की की 1. 72 करोड की संपत्ति जप्त की जाएगी जिसमें 85 लाख की जमीन 80 लाख की मशीनें ₹7 लाख के वाहन जप्त होंगे वही नकली दवाई बनाने में शामिल आरोपी विशाल निवासी शिराजगांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्र हाल निवासी आनंद विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर और आरोपी पंकज निवासी बहादुरपुर थाना भगवानपुर की 4 . 44 करोड़ 94000 की संपत्ति जप्त होगी जिसमें 4. 20 करोड 34000 की जमीन और 22.5 लाख के वाहन बैंक खाते में 2 .1 लाख शामिल है नशा तस्कर आरोपी सुभान निवासी मोहल्ला बाटा चौक कस्बा लंढोरा मंगलौर की 1. 80 करोड़ 19000 की संपत्ति जप्त की जाएगी जिसमें 1 करोड़ 59000 की जमीन है और 2.5 लाख रुपए के वाहन और 1 .10 बैंक खाते में जमा है वहीं फर्जी भर्ती सेंटर गिरोह चलाकर युवाओं से सैकड़ों रुपए की ठगी करने में गिरफ्तार कांग्रेसी नेता आरोपी रेणु नौटियाल उसके भाई अजय नौटियाल और विजय नौटियाल निवासी टीकमपुर कोतवाली लक्सर की 1.45 करोड़ 53000 की संपत्ति जप्त होगी जिसमें 1 .15 करोड 91000 की जमीन 27. 5 लाख रुपए के वाहन बैंक खाते में ₹12000 शामिल है !
Comments are closed.