आगरा:जिला अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों से वसूली करने वाले दलाल की मंगलवार को महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई कर दी। दलाल विनय पथरी का आपरेशन कराने के नाम पर दस हजार रुपये वसूल चुका था। आपरेशन के बाद पांच हजार रुपये और मांग रहा था। रकम न देने पर पुलिस से उठवाने की धमकी दे रहा था। महिलाओं ने आरोपित की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।रकाबगंज के चक्कीपाट निवासी नरेश को अपनी पथरी का आपरेशन कराना था।
नरेश की पत्नी सीमा ने बताया कि तीन महीने पहले वह जिला अस्पताल गए थे। वहां पर उनकी मुलाकात विनय निवासी ईदगाह रकाबगंज से हुई। विनय ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया। नरेशन का पथरी का आपरेशन कराने में दस हजार रुपये खर्चा बताया। उनसे दस हजार रुपये ले लिए। ढाई महीने पहले नरेश का जिला अस्पताल में पथरी का आपरेशन हो गया।जिस पर उन्होंने दलाल विनय को सबक सिखाने की ठानी।यहां उसे पकड़ने के बाद महिलाओं ने चप्पलों से जमकर पिटाई लगा दी। इस दौरान वहां अन्य तीमारदारों की भीड़ जुट गई। आरोपित को रकाबगंज पुलिस को सौंप दिया।
Comments are closed.