बरेली: सीबीगंज क्षेत्र के बंडिया गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है। मंगलवार को घर के बाहर खेल रहे तीन साल से बच्चे पर हमला कर दिया।बंडिया में मांस के अवशेष खुले में फेंकने से यहां के कुत्ते आदमखोर हो गए हैं। कुत्तों का झुंड आए दिन बच्चों पर हमले कर उन्हें घायल कर देते हैं। मंगलवार को गांव के कमलेश राजपूत का तीन साल का बेटा विवेक घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।
तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह विवेक को कुत्तों से छुड़ाया। जिला अस्पताल में उसे कई टांके लगाए गए हैं।गांव के करीब 12 बच्चों को ये कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। इनमें से कुछ बच्चे तो अभी तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके हैं। गांव के लोगों में इसको लेकर आक्रोश है। उन्होंने ऐसी घटनाओं के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
Comments are closed.