भदोही: कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोतवाली के ननवगपुर जखाव निवासी रविंद्र सिंह (30) पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ सिंह और सनी सिंह (21) पुत्र हनुमान सिंह बाइक से ही गांव की एक बारात में औरंगाबाद गए थे। करने औरंगाबाद गांव गए थे। वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने के बाद देर रात्रि दोनों बाइक से ही वापस घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहुंचे अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। इस दौरान सर पर गंभीर चोट लगने के कारण रविंद्र सिंह की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वही घायल सनी सिंह का उपचार निजी हॉस्पिटल में कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि रविंद्र सिंह को दो पुत्री व एक पुत्र हैं। रविंद्र सिंह का गांव में ही पोल्ट्री फार्म है।
Comments are closed.