बाराबंकी:जिले में शहर कोतवाली इलाके में दो किशोरों को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नूरपुर पोस्ट बस्ती निवासी एक ग्रामीण ने पुुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र व भतीजा बकरी का चारा लेने खसपरिया नहर के पास गए थे। आरोप है कि खसपरिया गांव के त्रिलोकी, सोनू व सूरज ने बिना बात के शकील व शादान को पेड़ से बांध दिया और डंडे से पिटाई कर दी।
गांव के लोगों के पहुंचने पर उन्हें छोड़ा गया।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग बच्चों को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। उधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने किशोरों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर संजय मौर्या ने बताया कि बच्चों की पिटाई के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। छेड़छाड़ के आरोप में जांच की जा रही है।
Comments are closed.