सीतापुर:रामगढ़ कार सवार लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले बिचौलिए पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। संदना पुलिस ने रामगढ़ चीनी मिल पुलिस चौकी से लगाकर गन्ना गेट के आसपास पैदल गस्त कर दबिश कर रही है।पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है।बताते चले पूर्व में एक सप्ताह के करीब संदना थाने की रामगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में किसानों से औने-पौने दामों में गन्ना खरीदने वाले बिचौलियों ने कार सवार लोगों पर जानलेवा हमला किया था। आरोपियों ने कार को घेरकर शीशे तोड़ डाले थे और उसमें बैठे लोगों को मारापीटा भी था जिसके बाद एकराय होकर गन्ना बिचौलियों ने घटना को अंजाम दिया।
आसपास के लोगों के पहुंचने पर कार सवार लोगों की जान बच सकी। आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित ने आठ लोगों को नामजद करते हुए संदना थाने पर तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं सकी थी जिसके चलते गुरुवार को पीड़ितों ने अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचकर नाराजगी जताई और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.