मेरठ:भले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मृत्यु हो चुकी हो. लेकिन उसके बावजूद भी युवाओं में क्रेज देखने को मिल रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात की जाए तो बसंत पंचमी पर हर्षोल्लास के साथ पतंग उड़ाई जाती है. इन पतंग पर अबकी बार राजनीतिक पंतग से ज्यादा सिद्दू मूसे वाला की तस्वीर लगी पतंगों की खूब मांग है.
News18local से खास बातचीत करते हुए पंतग बिक्री करने वाले शावेज व आकाश ने बताया कि सबसे ज्यादा मूसे वाला की डिमांड है. युवाओं की डिमांड को देखते हुए बड़ी मात्रा में इन पतंगों की सप्लाई भी मगाई जा रही है. पतंगों की बात की जाए तो द लास्ट राइड ऑफ मूसे वाला. सॉन्ग की पतंग सबसे ज्यादा बिक रही हैं.
Comments are closed.