वाराणसी: एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। बुधवार सुबह चार बजे मवइया चौराहा (पुराना आरटीओ) पर पहड़िया की ओर से आ रहा ट्रक डिज़ायर कार पर पलट गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पहड़िया की ओर से आ रहा था और कार सारनाथ की ओर से आ रही थी। कार सामने आने पर जब ट्रक चालक ने ब्रेक मारा तो ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई।
जिसमें दब कर छाही गांव निवासी चालक सुभाष यादव (32) की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कोने पर स्थित प्यारेलाल मौर्य की फल व जूस की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। मृत चालक सुभाष फरीदपुर के बिट्टू पांडेय की कार चलाता था। बुधवार सुबह किसी काम से कैंट के लिए निकला था। घटना की सूचना मिलते ही सुभाष की पत्नी अनिता और दो बेटियों रोली का बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद चौराहे पर घंटे जाम लगा रहा।
Comments are closed.