सुलतानपुर: जिले के कुडवार थाने पर तैनात सिपाही अभिषेक सिंह के चलते लोगो से उठ रहा है पुलिस से इकबाल,कुड़वार थाने के एक ही हल्के में लगभग चार वर्षों से तैनात है सिपाही अभिषेक सिंह आरोप के मुताबिक सिपाही अभिषेक सिंह द्वारा हल्के में धन उगाही करने से परेशान जनता और स्थानीय प्रधान सिपाही अभिषेक सिंह के खिलाफ मुखर हुए ग्राम प्रधान एसपी सोमेन बर्मा को लिखित तहरीर देकर उठाई स्थानांतरण के कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रांसफर नीतियों पर सिपाही अभिषेक सिंह लगा रहे पलीता ग्राम प्रधान की लिखित तहरीर कप्तान सहाब को देने के बाद से ही थाने की पुलिस जबरन बना रही दबाव ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस अधीक्षक सिपाही अभिषेक सिंह के खिलाफ करेंगे कार्यवाही ये तो आने वाला समय तय करेगा या फिर पुलिसिया साख को बचाने की करेंगे होगी तैयारी या फिर सिपाही अभिषेक सिंह का स्थानांतरण कर ग्राम प्रधान और क्षेत्र के लोगों के साथ करेंगे न्याय
Comments are closed.