बनारस: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया.घटना वाराणसी के थाना राजातालाब के मिल्कीपुर गांव की है, मरने वालों में महिला रानी 55 वर्ष व उसकी बेटी पूजा गुप्ता 26 वर्ष व छोटे बेटे लगभग 18 वर्ष के साथ रहती थी. रानी अपने पति से 6 साल से अलग रह रही थी. पति भोलानाथ गुप्ता पास के ही गांव में बड़े बेटे के साथ रहता है. ग्रामीणों के अनुसार रीना अपने परिवार के साथ दो दिन से घर में बंद थी. दो दिनों से घर के अंदर से कोई आहट समझ में नही आ रही थी. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और जब अंदर प्रवेश किया तो तीनों का शव लुहलुहान मिला. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फौरन फॉरेंसिक टीम बुलवाई। फॉरेंसिक टीम को मौके से डंडा, हंसिया और एक टूटी हुई कुर्सी मिली है.घटना गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस उपायुक्त संतोष सिंह भी पहुचें. संतोष सिंह ने बताया कि तीनों की हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया शक घर के दामाद पर जा रहा है. एक दिन पहले उसे घर पर देखा गया था. फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है और वह फरार है. पुलिस उसे तलाशने में लगी हुई है.
Comments are closed.