देवरिया: जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के चनुकी-सोहगरा मार्ग पर बुधवार की शाम साढ़े छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यवसायी की जांघ पर गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए।लार बाजार निवासी अरविंद गुप्ता शाम को बिहार से वसूली कर सोहगरा बाजार से निकलकर वापस चनुकी होते हुए बाइक से लार जा रहे थे। वह चनुकी-सोहगरा मार्ग पर ताल दोना नाला स्थित पुल के समीप पहुंचे थे कि बिहार की तरफ से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोका लिया। उनका बैग छिनने लगे तो वह विरोध करने लगे।
इस पर एक बदमाश ने असलहे से जांघ में गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गए। इसके बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर बिहार की तरफ फरार हो गए, जिसमें वसूली के पांच लाख रुपये रखे थे।सूचना पाकर पहुंची भाटपारानी पुलिस ने व्यवसायी से पूछताछ के बाद तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया, जहां वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि गोली व्यवसायी के जांघ में लगी है। सदर अस्पताल भेज दिया गया है। लगभग चार लाख रुपये व्यवसायी के पास थे। बाद में घटना स्थल पर सीओ भाटपाररानी भी पहुंचे और निरीक्षण किया।
Comments are closed.