फर्रुखाबाद: सम्मन तामील कराने गए सिपाहियों के साथ शराबी युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। जिसमे एक सिपाही घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आरोपित युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिवारा चौकी पर तैनात सिपाही सुमित कुमार साथी सिपाही फूल सिंह के साथ बीते मंगलवार की शाम पड़ोस के एक गांव में सम्मन तामील कराने गए थे। उसी समय उनका विवाद कुछ शराबी युवको से हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने सिपाहियों के साथ गाली गलौज कर हाथापाई कर दी।
जिसमे एक सिपाही का सिर फट गया। सिपाहियों ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ग्रामीणों से की।शराबी युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने युवको की तलाश की लेकिन सफलता नही मिली। पुलिस घायल सिपाही सुमित कुमार को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज ले गयी। पुलिस मामले को दबाने में जुट गयी। सिवारा चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया सिपाही बाइक से गिरकर घायल हो गया।मारपीट की घटना गलत है।
Comments are closed.