फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेखौफ दबंग हमलावरों ने 35 वर्षीय कारपेंटर पर चाकुओं से हमला करते हुए उसे मन्नसरण कर दिया। गंभीर हालत में उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसके दोस्त ने भर्ती कराया।नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी आसिफ(35) पुत्र मोहम्मद शफी आज अपने दोस्त राज अली पुत्र पतनअली से मिलने मोहल्ला झील पर गया हुआ था। जब वह लौट कर वापस घर आ रहा था। तभी मोहल्ले में ही मोहल्ले के ही निवासी विशाल पुत्र विजय तथा उनके परिजनों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को मरणासन्न अवस्था में हमलावर छोड़कर मौके से भाग गए। जैसे तैसे घायल उठकर अपने दोस्त राज अली के पास पहुंचा। जिसे देखकर उनके भी हाथ पैर फूल गए और उसे आनन-फानन में बाइक पर बैठा कर कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। वही उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। बताया गया है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही आसिफ की किसी बात को लेकर विशाल से कहासुनी हो गई थी। जिसकी खुन्नस में शायद आज युवक पर हमला किया गया
घटना के बाद पत्नी आसमा तथा मां का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विपिन सिंह ने प्राथमिक उपचार देकर युवक को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी करने का प्रयास करते हुए जांच शुरू कर दी है। मरणासन्न हालत में पहुंच चुका घायल कारपेंटर काफी करीब है। उसके पिता काफी पहले तांगा चलाकर भरण पोषण करते थे। तांगा बंद होने के बाद अब वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं।
Comments are closed.