बरेली: एक युवक घर के बाहर सिगरेट के कश लगा रहा था| पड़ोसी को उसकी यह हरकत नागवार गुजरी ,और उसने ऐसा करने से मना किया |उसके न मानने पर पड़ोसियों ने उसकी जमकर पिटाई लगा दी| जिससे वह घायल हो गया ,तो उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया| थाना बारादरी पुराना शहर सुनारो की गली निवासी 28 वर्षीय शक्ति वर्मा ने बताया कि वह अलाव ताप रहा था |इसी दौरान उसने सिगरेट जला ली, जिसका उसके पड़ोसियों ने विरोध किया और गालियां देने लगे |जब शक्ति ने इस बात का विरोध किया तो अभिषेक, निक्की, निक्की ने उसे पीटना शुरू कर दिया |जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया| परिवार वालों ने लिखित शिकायत थाना बारादरी में कर दी है
Comments are closed.