बिहार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी नल जल योजना के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद। सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति। शुरू होने की बात तो दूर अब अब तक कई गांव में। भूमिगत पाइप भी नहीं बिछाई जा सकती है इसी कड़ी मे परसौनी प्रखंड अंतर्गत पंचायत के वार्ड नंबर 7 रमुनी गांव में स्थित हर घर नल जल योजना के तहत लगाए गए नलकूप जल योजना लगाए हुए 5 वर्ष बीत गए लेकिन इस 12 वार्ड संख्या क्षेत्र के लोगों को आज तक इस टंकी का पानी नसीब नहीं हुआ यह सिर्फ कागजों पर चल रहा है
धरातल पर नहीं जब वही उस वार्ड के ग्रामीणों ने बताया की इस सेड का निर्माण हुआ है तब से लेकर आज तक कभी चला ही नहीं हर महीने सरकारी रख-रखाव मद का जो पैसा आवंटन होता है उस पैसे का भी आपस में बंदरबांट कर लिया जाता है इस नल जल योजना को अधिकारी पदाधिकारी भी नजरअंदाज किए हुए हैं ना ही इसकी कोई आज तक जांच की गई और ना ही इस पर कोई कारवाई सरकार भले ही हर घर नल जल योजना पहुंचाने का दावा करती हो पर यह दावा इस वार्ड के लोगों को आज तक नसीब ही नहीं हुआ
Comments are closed.