बरेली: बहेड़ी एक कलयुगी पिता ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही 7 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया| युवक की इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने के लिए उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया| आरोपी के भाई को पता लगने पर उसने थाने में शिकायत की |उसकी शिकायत के आधार पर आरोपी युवक और उसकी पत्नी को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया |एक युवक जो हाल ही में जेल से छूट कर आया था |वह केसर मिल रेलवे फाटक के पास जूते की मरम्मत करने का काम करता है|
बुधवार को परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत की ,कि एक युवक ने अपनी ही 7 वर्षीय पुत्री के साथ अपनी झोपड़ी के अंदर रात में अश्लील हरकतें की |और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया| मासूम की आवाज ना निकले इसके लिए उसकी सौतेली मां ने उसका मुंह दबा लिया| इसी बीच युवक का भाई मौके पर आ गया ,उसने लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया |उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार निवासी मोहल्ला जाजू नगर बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया |बताया जाता है आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी और बरेली में भी पास्को एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हो चुके हैं|
Comments are closed.