लखनऊ: बीबीडी इलाके में अयोध्या हाईवे पर बृहस्पतिवार को फॉर्च्यूनर की टक्कर से गिरे बाइक सवार रामकुमार (26) को पीछे से आ रही बस ने कुचल दिया।हादसे में युवक की मौत हो गई और हेलमेट चकनाचूर हो गया। दुर्घटना की सूचना पर परिवार में रोना-पीटना मच गया।प्रभारी निरीक्षक बीबीडी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बाराबंकी के सफदरगंज निवासी रामकुमार सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फीनिक्स प्लासियो मॉल में एक शोरूम में कैशियर था।सुबह बाइक से ड्यूटी के लिए निकला था। करीब दस बजे बीबीडी स्थित ब्रेक प्वॉइंट ढाबे के पास पीछे से तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उसे टक्कर मार दी।सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रही बस रामकुमार के सिर पर चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे रामकुमार के भाई सर्वेश ने वाहन चालकों पर लापरवाही के आरोप में केस दर्ज कराया है।
Comments are closed.