योगी के निर्देशानुसार:ठण्ड और भूख से मवेशियों की जान बचाने के लिए की जाये बेहतर सुविधाएं

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ठंड और भूख से किसी गोवंश की मौत न होने पाए।उन्होंने कहा कि गोशाला चलाने के लिए आत्मनिर्भर मॉडल बनाया जाए।सीएम बुधवार को अपने आवास पर दो से तीन हजार क्षमता वाले गो आश्रय स्थल संबंधी प्रस्तुतीकरण देख रहे थे।सीएम ने कहा कि गोशालाओं का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जाए। उन्हें नेचुरल फॉर्मिग, गोबर पेंट, सीएनजी और सीबीजी से जोड़ा जाए। इससे गोशालाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगी और गायों के रखरखाव एवं पालन पर आने वाला खर्च खुद उठा सकेंगी।

सीएम ने कहा कि गोशाला संचालन के लिए इच्छुक एनजीओ के साथ एमओयू करें और उन्हें आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराएं।भू-सत्यापन के बाद किसानों को उनका भुगतान किया जाए। पशुधन विभाग व्यवहारिक रूप से अच्छी योजना बनाएं। हर स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए।सीएम ने कहा कि गोशालाओं में अप्रैल-मई में ही पूरे साल के लिए हरा चारा, भूसा और चोकर की व्यवस्था की जाए। भारतीय नस्ल की गोवंश को सफाई और चरागाह की जगह चाहिए होती है। अगर उन्हें यह नहीं मिलेगा तो वह बीमार पड़ जाएंगी। जो भी गोशालाएं बनाई जाए उनमें इस बात का विशेष ध्यान में रखा जाए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More