आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी सोमवार की भोर में चार बजे शौच के लिए गई थी। काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किया। सात बजे के लगभग किशोरी गांव के ही रहने वाले राजनाथ के छत पर बेहोशी की हालत में मिली। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। उसके सिर में चोट लगी हुई थी। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए।
होश में आने पर परिजन उसे लेकर जीयनपुर कोतवाली आए जहां परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसमें राजनाथ को नामजद किया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस, राजनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं थाने पर किशोरी का बयान भी दर्ज किया गया। एसओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि किशोरी को अस्पताल भेज कर मेडिकल मुआयना कराया जाएगा। इसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई होगी।
Comments are closed.