लखनऊ: चीन में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। जिसके कारण देश में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार इससे बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम -9 के साथ बैठक की। इसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में विदेश से आने वालों लोगों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों की पहचान और तत्काल इलाज के लिए टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि मॉकड्रिल में जो भी कमियां मिली हैं, उनमें तत्काल सुधार किया जाए। कोविडकाल में सरकार ने हर जिले में आईसीयू स्थापित किए हैं, उन्हें क्रियाशील रखा जाए। हर आईसीयू में एनेस्थेटिक, अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और टेक्नीशियन की उपलब्धता हो।सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। वर्तमान में प्रदेश में 11 लाख से अधिक डोज उपलब्ध हैं। मांग के अनुरूप वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए भारत सरकार से संपर्क बनाए रखा जाए।
सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें।शीतलहर के बीच निराश्रितजनों की सहायता के लिए प्रदेश में रैन बसेरों की स्थापना की गई है। अब तक 1200 से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी स्वयं रैन बसेरों की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें।यह क्रम आगे भी जारी रखा जाए, जिससे निराश्रितों को किसी भी तरह को असुविधा न होने पाए।
Comments are closed.