जालौन: जिले में आटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कहटा गांव में देर रात किसान के बंद घर से लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना आटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कहटा की है जहां देर रात चोरों ने किसान के घर में धावा बोल दिया और छह लाख रुपए नकदी, ढाई सौ ग्राम सोना एवं ढाई सौ ग्राम चांदी चोरी कर ले गए।किसान खेत में पानी लगाने के लिए गया था जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे राठ में रहते हैं। बच्चे वहीं पढ़ाई करते हैं। किसान के घर में कोई नहीं था।
घर में ताला लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने देर रात ताला तोड़कर किसान की मेहनत की सारी पूंजी उड़ा ले गए। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो किसान लखन को सूचना दी। लखन जैसे ही घर में पहुंचा देखकर बेहोश हो गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गांव में 20 दिन पहले तीन घरों से लाखों की चोरी हुई थी।
Comments are closed.