चंदौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी में रविवार की रात कुछ युवकों ने अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए अजीबो गरीब तरीका अपनाया। बीच सड़क पर लड़के ने एक तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया। उसके बाद गानों की धुन पर सब खूब नाचे। बीच सड़क पर टेबल लगाकर हो-हल्ला मचाया तो राहगीरों को निकलने में परेशानी हुई।
इस हरकत ने युवकों को कानून के शिकंजे के दायरे में ला दिया। दरअसल, तलवार से केक काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस उसमें दिख रहे युवाओं की तलाश में जुटी है। इस सबंध में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया वीडियो संज्ञान में आया है। इस तरह की घटनाएं अपराध की श्रेणी में आती है। कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Comments are closed.