लखनऊ: केजीएमयू में लिवर प्रत्यारोपण के बाद बाराबंकी के मरीज को छुट्टी दे दी गई। उसे बहन ने लिवर दिया था। 14 दिसंबर को हुआ यह ट्रांसप्लांट केजीएमयू का 20वां सफल प्रत्यारोपण है।केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि 42 वर्षीय मरीज लिवर सिरोसिस से पीड़ित था। ऐसे में प्रत्यारोपण के लिए उसकी 43 वर्षीय बहन आगे आई। उनका लिवर मैच होने के बाद 14 दिसंबर को प्रत्यारोपण किया गया।
इसके बाद मरीज को निगरानी में रखा गया था।टीम में केजीएमयू से डॉ. बिपिन पुरी, डॉ. अभिजीत चंद्रा, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. जीपी सिंह, डॉ. तन्मय तिवारी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. सेल्वकुमार नागानाथन, डॉ. विवेक यादव, डॉ. तूलिका चंद्रा, डॉ. अमिता जैन, डॉ. अनित परिहार, डॉ. वाहिद अली, डॉ. अविनाश अग्रवाल, डॉ. डी हिमांशु, डॉ. गौरव चौधरी, डॉ. आनंद श्रीवास्तव के साथ पीयूष श्रीवास्तव और क्षितिज वर्मा थे। कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने सफल शुभकामनाएं दीं।
Comments are closed.