शाहजहांपुर: निगोही रोड पर क्षेत्राधिकारी यातायात जगदीश लाल टम्टा व विपुल प्रशांत त्यागी प्रभारी यातायात ने कोहरे की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु गन्ने की ट्रालियों एवं गन्ने के ट्रकों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाएं तथा चालकों को कोहरे में वाहन चलाने संबंधित आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा चालकों को हाई बीम लो बीम के बारे में जानकारी एवं कोहरे में फॉर्म लाइट एवं अगले वाहन से उचित दूरी तथा लेन ड्राइविंग के बारे में जानकारियाँ दी गयी।
Comments are closed.